देहरादून। खटीमा में इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है तो इंसानियत का फर्ज निबाहने वाले भी मिल गए। चटिया फार्म गांव क्षेत्र के एक खेत में नवजात शिशु मिला जिसे मिट्टी में दबाया गया था। यह देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई लेकिन कोई उसे हाथ लगाने को तैयार नहीं था। तब वहां पहुंचे कुंदन भंडारी और उनसे यह देखा नहीं गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया था और इंतजार कर रहे थे। कुंदन भंडारी ने बच्चे को उठाया और कहा कि जो होगा देखा जाएगा। अभी तो बच्चे की जान बचाने की कोशिश करनी है।
नवजात के मुंह में और नाक में मिट्टी चली गई थी। कुंदन उसे यथासंभव साफ कर अस्पताल की ओर चले। रास्ते में 108 एंबुलेंस मिल गई जिसे उन्होंने बच्चे को सौंप दिया। नवजात को सिविल अस्पताल लाया गया और वहां उसकी देखरेख की जा रही है। अस्पताल प्रशासन अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है। पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है।