दानी ने माता के मंदिर में 1 किलोवाट की सोलर लाइट लगाने की जिम्मेदारी ली

टिहरी।  घनसाली में स्थित माँ राज राजेश्वरी मंदिर में समय समय पर तूफान तथा वर्षा के कारण विजली बंद रहती थी। इस समस्या के निदान के लिए हमने सोलर पैनल लगवाने के वारे में पिछली वैठकों में विचार विमर्श किया था।जिससे मंदिर के पूरे प्रांगण में रोशनी, सीसीटीवी तथा लाउडस्पीकर चल सके। इसके लिए कम से कम 1 किलोवाट सोलर पावर की जरूरत थी।आप लोगों को जानकर प्रसन्नता होगी कि उपरोक्त सोलर पावर प्लांट (1 किलोवाट) लगवाने के लिए श्री दिनेश आर्य निवासी साउथ एक्स. नई दिल्ली (प्रेरणा स्त्रोत नलिन भट्ट, अध्यक्ष) ने ₹ 82000ध्- डीलर (देहरादून) के एकाउंट में आज भेज दिए हैं । तथा सोलर पैनल डीलर के अनुसार नवरात्रि (17 अक्टूबर) से पहले सोलर पैनल स्थापित किया जाएगा। जिससे 20 वल्ब, लाउडस्पीकर, सीसीटीवी आदि को ऊर्जा वितरित हो सकेगी। वह मंदिर समिति के लोगों ने  माँ राज राजेश्वरी से प्रार्थना कि श्री दीपक आर्य जैसे लोगों पर अपनी दया द्रष्टि रखना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *